धीरु भाई

Monday, October 06, 2008

डोनेट ब्लड सेव लाइफ

आज हर व्यक्ति इस भाग दोड़ भरी दुनिया में इतना बीजी रहता है की उसे मानवता के कार्य करने की सुध नही है , उसके पास इतना समय भी नही है की वह दुसरो के दुःख दर्द मे शामिल हो सकेइसलिए सभी से मेरा यह अनुरोध है की मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर वर्ष में एक दिन मानवता की भलाई के लिए कुछ नही तो कम से कम अपना एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को दान कर इस जीवन का कुछ अंश सार्थक कर सके

धन से ज्यादा किसका मोल रक्त का यही है तोल
रक्तदान जीवन दायिनी कार्य है इसके माध्यम से हम एक अनजान व्यक्ति से जीवन रक्षक डोर से जुड़ जाते है
रक्त दान से मानव को आत्मिक संतुष्टि मिल सके

जन्म दिवस, शादी की वर्षगाठ और विभिन्न अवसरों पर स्वयम रक्दान करे और दुसरो को भी इसके लिए प्रेरित करे

धीरेन्द्र आचार्य
09829388579